हल्द्वानी: कपड़ों के अंदर नकल छुपाकर पहुंचे थे परीक्षा देने, पकड़े गए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्नातक की परीक्षा में नकलचियों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। एमबीपीजी महाविद्यालय में सोमवार को तीन और नकलची दबोचे हैं। ये तीनों नकल सामग्रियों को कपड़ों में छिपाकर परीक्षा देने पहुंचे थे। तलाशी करने पहुंची फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने उन्हें पकड़ लिया। एमबीपीजी महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉ. महेश कुमार …

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्नातक की परीक्षा में नकलचियों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। एमबीपीजी महाविद्यालय में सोमवार को तीन और नकलची दबोचे हैं। ये तीनों नकल सामग्रियों को कपड़ों में छिपाकर परीक्षा देने पहुंचे थे। तलाशी करने पहुंची फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने उन्हें पकड़ लिया।

एमबीपीजी महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि कॉमर्स के पेपर के दौरान तीनों ही पालियों में नकल पकड़ी गई है। पहली पाली में बीकॉम प्रथम की छात्रा नकल की पर्ची लेकर परीक्षा रूम पहुंची थी।

दूसरी पाली में बीकॉम द्वितीय में छात्र नकल की पर्ची और तीसरी पाली में बीकॉम तृतीय का छात्र मोबाइल लेकर परीक्षा रूम में पहुंचा था। उन्होंने तीनों की रिपोर्ट विवि को भेज दी है। वहीं पहली पाली में 933 में 54, दूसरी पाली में 473 में 11 और 768 में 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।