Gyanvapi Masjid Case: निर्मोही अखाड़ा भी दाखिल करेगा परिवाद, जिला अदालत में उठाएगा यह मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में जिला अदालत में सोमवार को एक बार फिर सुनवाई होगी। इसी बीच खबर आ रही है कि वाराणसी में निर्मोही अखाड़ा भी परिवाद दाखिल करेगा। अखाड़ा परिषद के महामंत्री और अखिल भारतीय निर्मोही अखाड़ा के महंत राजेंद्र दास ने कहा कि ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में वह भी कोर्ट …

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में जिला अदालत में सोमवार को एक बार फिर सुनवाई होगी। इसी बीच खबर आ रही है कि वाराणसी में निर्मोही अखाड़ा भी परिवाद दाखिल करेगा।

अखाड़ा परिषद के महामंत्री और अखिल भारतीय निर्मोही अखाड़ा के महंत राजेंद्र दास ने कहा कि ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में वह भी कोर्ट में परिवाद दाखिल करेंगे जिसमें उनकी मांग होगी कि सभी सनातनी को वहां पर ज्ञानवापी में दर्शन और शिवलिंग की पूजा का अधिकार मिले और वह मुक्त हो।  महंत राजेंद्र दास ने कहा कि राम मंदिर में भी वह पक्षकार थे और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी थी।

पढ़ें- अयोध्या: ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग पर चलाई गई आरी, आरोपी के दोनों हाथ काटे जाएं- विनय कटियार

संबंधित समाचार