अयोध्या: आरोप लगाते हुए ठेकेदार ने सीएम, डिप्टी सीएम व प्रशासन को लिखा पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या/ अमृत विचार। अयोध्या के जिला पंचायत अध्यक्ष के पति आलोक कुमार उर्फ रोहित सिंह पर ठेकेदार से रंगदारी मांगने व सरकारी गनर के साथ धमकाने का आरोप लगा है। ये आरोप महिला ठेकेदार नीरज सिंह ने लगाते हुए इसकी शिकायत जिलाधिकारी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य सहित मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की है। ठेकेदार नीरज …

अयोध्या/ अमृत विचार। अयोध्या के जिला पंचायत अध्यक्ष के पति आलोक कुमार उर्फ रोहित सिंह पर ठेकेदार से रंगदारी मांगने व सरकारी गनर के साथ धमकाने का आरोप लगा है। ये आरोप महिला ठेकेदार नीरज सिंह ने लगाते हुए इसकी शिकायत जिलाधिकारी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य सहित मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की है।

ठेकेदार नीरज सिंह का आरोप है कि कार्यस्थल तुलसमपुर में लतीफ के भट्ठे तक लेपन कार्य का अनुबन्ध जिला पंचायत अयोध्या से प्राप्त है, जिसमें आलोक सिंह द्वारा 10% की रंगदारी मांगी जा रही है। न देने पर उन्होंने अपने गनर व अन्य सहयोगियों के साथ कार्यस्थल पर चल रहे कार्य को रोकवा दिया।

आरोप है कि बीती रात भी उनके लोगों ने ठेकेदार के परिवार को धमकाया। ठेकेदार का कहना है कि उसकी किसी शिकायत पर स्थानीय प्रशासन व अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

रिश्तेदार राहुल सिंह भी था साथ

डिप्टी सीएम को संबोधित पत्र में नीरज सिंह ने लिखा है कि 27 मई को रोहित सिंह व उनके रिश्तेदार राहुल सिंह, सरकारी गाड़ी व सरकारी गनर लेकर मेरे निर्माण कार्यस्थल पहुंचे।

रंगदारी मेरे द्वारा नहीं दिये जाने व टेंडर नहीं उठाने व वापस न करने से नाराज चल रहे ये लोग कार्यस्थल पर पेवर मशीनों से चल रहा कार्य को बंद करा दिया। साथ ही लेबर का नाम व मोबाइल नंबर लिखते व डरवाते हुए उन्हें सरकारी गाड़ी व सरकारी गनर का धौस दिखाते हुए भगा दिया।

मेरे खिलाफ हो रही साजिश: रोहित सिंह

महिला ठेकेदार नीरज सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों को जिला पंचायत अध्यक्ष के पति व प्रतिनिधि रोहित सिंह ने सिरे से खारिज करते हुए खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है। नीरज सिंह की निमार्णाधीन सड़क को मैंने नहीं रोका। जिला पंचायत के अधिकारियों ने सड़क निर्माण को रोका है। पता चला है कि सड़क में गुणवत्ता पूर्वक कार्य ना किए जाने से अधिकारियों ने काम रोकवा दिया है।

संबंधित समाचार