पीलीभीत: चीतल के शव के साथ दो शिकारी दबोचे, एक शिकारी भागा
पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों के शिकार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। मुखबिर की सूचना पर हरीपुर रेंज के वनकर्मियों ने रविवार सुबह घेराबंदी कर दो शिकारियों को धर दबोचा। जबकि उनका तीसरा साथी भाग निकला। वनकर्मियों ने एक चीतल का शव, एक तमंचा और बांका बरामद किया। शिकारियों के खिलाफ …
पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों के शिकार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। मुखबिर की सूचना पर हरीपुर रेंज के वनकर्मियों ने रविवार सुबह घेराबंदी कर दो शिकारियों को धर दबोचा। जबकि उनका तीसरा साथी भाग निकला। वनकर्मियों ने एक चीतल का शव, एक तमंचा और बांका बरामद किया। शिकारियों के खिलाफ विभागीय केस दर्ज कर दोनों शिकारियों को भेज दिया गया।
वन्यजीव के शिकार का ताजा मामला हरीपुर रेंज की रुदपुर बीट का है। हरीपुर रेंज के वनकर्मियों को मुखबिर द्वारा चीतल के शिकार की सूचना दी गई। मुखबिर की सूचना पर रविवार सुबह सेक्शन प्रभारी राहुल कुमार नैन टीम के साथ हरीपुर नहर पुल पर छापा मारा। छापामार कार्रवाई के दौरान वनकर्मियों ने दो शिकारियों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान शिकारियों के पास से एक चीतल का शव, एक तमंचा और एक बांका बरामद हुआ। इस दौरान शिकारियों का तीसरा साथी मौके से भाग निकला।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए शिकारियों ने अपना नाम रामकिशन निवासी चतीपुर थाना सेहरामऊ उत्तरी और संतराम निवासी हरीपुर थाना सेहरामऊ उत्तरी बताया। पकड़े गए शिकारियों को रेंज कार्यालय लाया गया। रेंज परिसर में ही पीटीआर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दक्ष गंगवार द्वारा मृत चीतल का पोस्टमार्टम किया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार चीतल की मौत गोली लगने से होना पाया गया। पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरक्षित कर चीतल के शव को गड्ढा खोद कर दबा दिया गया। इधर, तीन शिकारियों के खिलाफ विभागीय केस दर्ज कर पकड़े गए दोनों शिकारियों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: डीसीएम ने महिला को रौंदा, मौके पर मौत
