हापुड़: अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन के एस-4 कोच में लगी आग, मचा हड़कंप
हापुड़। यूपी के हापुड़ रेलवे स्टेशन पर अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आननफानन में ट्रेन रोक कर आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। वहीं ट्रेन में लगी आग से किसी प्रकार का हताहत नहीं हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से डिब्रगढ़ जाने …
हापुड़। यूपी के हापुड़ रेलवे स्टेशन पर अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आननफानन में ट्रेन रोक कर आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। वहीं ट्रेन में लगी आग से किसी प्रकार का हताहत नहीं हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से डिब्रगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन के एस-4 कोच में अचानक धुंआ उठने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं स्टेशन मास्टर के मुताबिक अवध-आसाम एक्सप्रेस 8:45 से 9:45 स्टेशन पर खड़ी रही आग पर काबू पाने के बाद स्टेशन से रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: हमसफर एक्सप्रेस सहित डेढ़ दर्जन ट्रेनें लेट, यात्री परेशान
