IPL Final 2022 : स्टेडियम पहुंचे एआर रहमान-नीति मोहन, रणवीर सिंह भी धमाल मचाने को तैयार, देखें VIDEO

IPL Final 2022 : स्टेडियम पहुंचे एआर रहमान-नीति मोहन, रणवीर सिंह भी धमाल मचाने को तैयार, देखें VIDEO

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) के 15वें सीजन में आज क्लोजिंग सेरेमनी के बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह खिताबी जंग गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। खिताबी मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले क्लोजिंग सेरेमनी कराई जाएगी। यह सेरेमनी करीब 65 …

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) के 15वें सीजन में आज क्लोजिंग सेरेमनी के बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह खिताबी जंग गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। खिताबी मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले क्लोजिंग सेरेमनी कराई जाएगी। यह सेरेमनी करीब 65 मिनट की होगी और शाम 6.25 बजे से शुरू हो जाएगी। फैंस इसे स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

एआर रहमान और नीति मोहन स्टेडियम पहुंचे
क्लोजिंग सेरेमनी में ऑस्कर अवॉर्ड विजेता मशहूर संगीतकार एआर रहमान, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और सिंगर नीति मोहन परफॉर्म  करते नजर आएंगे। नीति मोहन और एआ रहमान स्टेडियम भी पहुंच गए हैं और उन्होंने अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। इसका एक वीडियो नीति मोहन ने भी शेयर किया है।

रणवीर सिंह ने इस तरह की तैयारी
अभिनेता रणवीर सिंह ने एक वीडियो शेयर किया, जिसे आईपीएल ने रीट्वीट किया। वीडियो में रणवीर प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही फाइनल मुकाबले के दौरान पहली इनिंग्स के दूसरे स्ट्रेटजिक टाइमाउट के समय लाल सिंह चड्ढा मूवी का ट्रेलर भी लॉन्च होगा। आपको बता दें कि आईपीएल में 2018 के बाद पहली बार क्लोजिंग सेरेमनी होने जा रही है। 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के शोक में क्लोजिंग या ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी। जबकि 2020 और 2021 के सीजन में कोरोना महमारी के चलते क्लोजिंग सेरेमनी को टालना पड़ा था।

उर्वशी रौतेला भी डांस करती आएंगी नजर
क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी यहां डांस करने वाली हैं। इनके अलावा 10 राज्यों से लोक कलाकार भी आएंगे जो आईपीएल की 10 टीमों के रंग में रंगे होंगे। सेलिब्रिटी और सभी कलाकार मिलाकर कुल 700 लोग इस इवेंट में परफार्म करेंगे।

क्लोजिंग सेरेमनी की थीम
आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी की थीम भारत की आजादी के 75वें वर्ष का जश्न और IPL के 15 सफल वर्षों पर आधारित होगी। इसमें खास तौर पर पिछले आठ दशकों में भारतीय क्रिकेट के पूरे सफर पर फोकस होगा।

ये भी पढ़ें : IPL Final 2022 : लाल मिट्टी या काली… किस पिच पर होगा फाइनल, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?