IPL Final 2022 : लाल मिट्टी या काली… किस पिच पर होगा फाइनल, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL2022 ) के15वें सीजन में चैंपियन का इंतजार आज (29 मई) को खत्म हो जाएगा। खिताब के लिए आज गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर होगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस स्टेडियम का नाम पहले मोटेरा हुआ …

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL2022 ) के15वें सीजन में चैंपियन का इंतजार आज (29 मई) को खत्म हो जाएगा। खिताब के लिए आज गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर होगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस स्टेडियम का नाम पहले मोटेरा हुआ करता था। इसे 2021 में दोबारा नया सिरे से बनाकर तैयार किया गया। तब इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया। यहां आईपीएल के अब तक 16 मैच कराए गए हैं।

आमने-सामने

  • कुल मैच- 2
  • गुजरात टाइटन्स जीता- 2
  • राजस्थान रॉयल्स जीता- 0

किस पिच पर हो सकता है मैच?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 11 पिचें हैं। इनमें 6 काली मिट्टी और 5 लाल मिट्टी से बनी पिचें हैं। सूत्रों की मानें तो यह फाइनल मैच लाल मिट्टी की पिच पर हो सकता है। यदि ऐसा हुआ, तो स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। लाल मिट्टी काली की तुलना में जल्दी सूख जाती है और स्पिनर्स की मददगार हो जाती है। जबकि काली मिट्टी पर तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलता है।

तेज गेंदबाजों को मिल सकती है मदद
ओवरऑल बात करें तो मैच में शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिचें बल्लेबाजी के लिए सही मानी जाती हैं। यहां यदि पहले बैटिंग करने वाली टीम 180-190 से ज्यादा का स्कोर भी बनाती है, तो डिफेंड कर जीतने की उम्मीद है। हालांकि ओस के कारण दूसरी पारी में बैटिंग टीम को भी फायदा मिलने की उम्मीद है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस समय गुजरात टीम का होम ग्राउंड है। इससे पहले 2010, 2014 और 2015 में यह राजस्थान टीम का घरेलू मैदान हुआ करता था। ऐसे में राजस्थान टीम को भी यहां फायदा मिलने की उम्मीद है।

ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
अहमदाबाद में आज का मौसम बेहद शानदार है। यहां गर्मी काफी ज्यादा है। अहमदाबाद में आज तापमान अधिकतम 43 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्शियस के आसपास रहने वाला है। बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है। बादल भी ना के बराबर ही रहेंगे। 39 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की उम्मीद है। मैच में रात को मौसम थोड़ा ठंडा होने की संभावना है। दूसरी पारी में टीमों को ओस का सामना करना पड सकता है।

ये भी पढ़ें : IPL के फाइनल में कौन दिखाएगा दम? ये 5 खिलाड़ी कभी भी पलट सकते हैं मैच

संबंधित समाचार