Eyebrow और Upper Lip बनवाने के दर्द से अगर लगता है डर, तो अपनाये यह ट्रिक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कई लड़कियां पहली बार आईब्रो बनवाने के नाम से ही डकती है कि बहुत दर्द होगा और ऐसे कई महिलाऐं है हर हर 10-15 दिन में आईब्रो बनवाती रहती हैं। आईब्रो बनते ही चेहरे पर निखार और भी बढ़ जाता है, मगर थ्रेडिंग के बनवाने के वक्त काफी तेज दर्द भी होता है। जिससे कारण …

कई लड़कियां पहली बार आईब्रो बनवाने के नाम से ही डकती है कि बहुत दर्द होगा और ऐसे कई महिलाऐं है हर हर 10-15 दिन में आईब्रो बनवाती रहती हैं। आईब्रो बनते ही चेहरे पर निखार और भी बढ़ जाता है, मगर थ्रेडिंग के बनवाने के वक्त काफी तेज दर्द भी होता है। जिससे कारण दर्द से पूरा लुक खराब हो जाता है। ऐसे में आईब्रो पर कट लगने के चांस भी बढ़ जाते है। अगर आप भी थ्रेडिंग के दर्द से परेशान रहती हैं तो हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनसे आपका दर्द काफी कम हो जाएगा।

  • जब भी थ्रेडिंग करवाएं तो पहले बर्फ लगा लें जिससे स्किन सुन्न हो जाती है और दर्द होने का पता नहीं चलता। बर्फ लगाने से दर्द कम होता है और स्किन लाल भी नहीं पड़ती. इससे थ्रेडिंग आसानी से हो जाती है।
  • अगर आपको थ्रेडिंग बनवाते समय दर्द होता है तो, आई एरिया के ऊपर नीचे के स्किन को टाइट करके रखें। ऐसा करने से स्किन को ज्यादा नुकसान नहीं होगा। टाइस स्किन में ज्यादा दर्द भी नहीं होता है।
  • आईब्रो बनवाते वक्त अगर आपको बहुत जलन और दर्द हो रहा है तो आइब्रो और अपर लिप्स बनवाने से पहले स्किन पर थोड़ा टोनर लगा लें। इससे स्किन ठंडी हो जाएगी और दर्द भी कम होगा।
  • आइब्रो और अपर लिप्स बनवाने के बाद काफी देर तक स्किन लाल रहती है।ऐसे में कई लोगों को दाने भी निकल आते हैं। ऐसे में आप किसी जेल से मसाज करें। हो सके तो एलोवेरा जेल त्वचा पर लगाएं।

पढ़ें-गुलाब की खुशबू और मिठास से भरपूर होता है गुलकंद, जानिए घर पर बनाने का तरीका

संबंधित समाचार