सीतापुर: थाना समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने औचक निरीक्षण कर मातहतों के कसे पेंच, दिये यह निर्देश

सीतापुर: थाना समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने औचक निरीक्षण कर मातहतों के कसे पेंच, दिये यह निर्देश

पिसावां/सीतापुर। शनिवार को थाना समाधान दिवस के दौरान डीएम अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने औचक निरीक्षण करते हुये फरियादियों की शिकायतें सुनी और निस्तारण करने के निर्देश भी दिये। समाधान दिवस में कुल 15 शिकायतें आईं। डीएम ने उपस्थित लेखपालों को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में ग्राम समाज की भूमि, …

पिसावां/सीतापुर। शनिवार को थाना समाधान दिवस के दौरान डीएम अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने औचक निरीक्षण करते हुये फरियादियों की शिकायतें सुनी और निस्तारण करने के निर्देश भी दिये। समाधान दिवस में कुल 15 शिकायतें आईं। डीएम ने उपस्थित लेखपालों को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में ग्राम समाज की भूमि, खलिहान, सरकारी तालाब, बंजर, नवीन परती, सरकारी आबादी आदि का भौतिक निरीक्षण कर सुनिश्चित करा लें।

भूमि विवाद के रजिस्टर का निरीक्षण कर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा गांव-गांव घूमकर भूमि विवादों को चिन्हित करें। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने वहां पर भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, बीट रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा शिकायतों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निस्तारित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने पूर्व में समाधान दिवस की लम्बित शिकायतों को एक सप्ताह में निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस दौरान थानाक्षेत्र के रावं निवासी नसीम ने डीएम से शिकायत कर भूमि पैमाइश के लिये कहा लेखपाल मौजूद न होने पर फोन से तहसीलदार से तीन दिन में पैमाइश के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: थानों में हुआ समाधान दिवस का आयोजन, डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण

ताजा समाचार

Allahabad High Court's decision : पत्नी की शारीरिक गोपनीयता पति की निजी संपत्ति नहीं
अमित शाह बोले- आर्टिकल-370 ने कश्मीर में अलगाववाद के बीज बोये, मोदी सरकार ने आतंकवाद का खात्मा किया
हादसे से नहीं मानी हार, ठान ली कामयाबी की रार: इटावा के पैरालंपिक खिलाड़ी अजीत सिंह यादव को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार सम्मान 
होटल हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने और रक्तस्राव से हुई मौत
सीमा पार प्रेम के लिए लांघी दीवार...Facebook Friend से मिलने पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक, गिरफ्तार
पीलीभीत: बुजुर्ग का अंतिम संस्कार रोका तब हुई एफआईआर...छेड़छाड़ का विरोध करने पर किया था हमला