बरेली: बिजली समस्याओं के समाधान के लिए जारी हुए हेल्पलाइन नंबर

बरेली: बिजली समस्याओं के समाधान के लिए जारी हुए हेल्पलाइन नंबर

बरेली, अमृत विचार। गर्मी में शहर से लेकर देहात तक जमकर बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। बिजली कटौती या अन्य परेशानियों को लेकर संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ता नंबरों पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान करा सकते …

बरेली, अमृत विचार। गर्मी में शहर से लेकर देहात तक जमकर बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। बिजली कटौती या अन्य परेशानियों को लेकर संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ता नंबरों पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।

विद्युत वितरण में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए उपभोक्ता अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय क्षेत्र के 9415901660, नगरीय उपखण्ड अधिकारी प्रथम, सिविल लाइंस के 9415901704, उपखण्ड अधिकारी द्वितीय कुतुबखाना के 9415901705, उपखण्ड अधिकारी तृतीय किला के 8004921844, उपखण्ड अधिकारी चतुर्थ परसाखेड़ा सीबीगंज के 9415901715, उपखण्ड अधिकारी पंचम शहदाना के 9415901721, उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रनगर के 9415901723, उपखण्ड अधिकारी महानगर के 8006179906, उपखण्ड अधिकारी हरूनगला के 9458635397 एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के 9415901649 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

देहात के उपभोक्ता इन नंबरों पर करें संपर्क
विद्युत वितरण देहात के उपखण्ड अधिकारी प्रथम मीरगंज के 9415901651, उपखण्ड अधिकारी द्वितीय नबावगंज के 9415901667, उपखण्ड अधिकारी प्रथम इज्जतनगर के 9415901661, उपखण्ड अधिकारी द्वितीय फरीदपुर के 9415901662, उपखण्ड अधिकारी बहेड़ी प्रथम के 9415901652, उपखण्ड अधिकारी बहेड़ी द्वितीय देवरनियां के 8004918691, उपखण्ड अधिकारी प्रथम आंवला के 9415901650 तथा उपखण्ड अधिकारी द्वितीय आंवला के 8005499594 मोबाइल नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: मैक्सिको में नाम रोशन करेगी बरेली मंडल की मानसी