अमेठी: अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
गौरीगंज/अमेठी। जिले की जायस पुलिस व एसओजी टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। आठ असलहा दो कारतूस व तमाम उपकरण के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अंधेरे का फायदा उठा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया …
गौरीगंज/अमेठी। जिले की जायस पुलिस व एसओजी टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। आठ असलहा दो कारतूस व तमाम उपकरण के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अंधेरे का फायदा उठा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जायस कोतवाली के उप निरीक्षक शिवनारायन सिंह व एसओजी प्रभारी धीरेंद्र कुमार वर्मा ने वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर हैदर अली पुत्र रज्जब अली निवासी पूरे मालिन मजरे भनौली थाना मुसाफिरखाना को अवैध शस्त्र बनाते हुए आलमपुर गांव स्थित सूखे नाला के पास से बीते शुक्रवार की रात लगभग 2.40 बजे गिरफ्तार किया है।
एक आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। गिरफ्तार आरोपी के पास से साथ तमंचा 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस के साथ भारी मात्रा में शस्त्र बनाने का उपकरण तीन अदद अर्ध निर्मित नाल, दो अदद पाइप, तीन तमंचा बनाने की बॉडी, 12 ट्रिगर, लोहे की पत्ती, सुम्मी, रेती, हथौड़ी व चूल्हे के साथ एक गैस सिलेंडर बरामद किया। फरार हुए आरोपी पप्पू पुत्र अज्ञात जिला सुलतानपुर की तलाश पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने बाप-बेटे को किया गिरफ्तार
