सिलेंडर फटने से गिरी घर की छत, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अनंतपुर। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के सेत्तूर मंडल के मुलकालेडु गांव में शनिवार तड़के गैस सिलेंडर फटने से घर की छत गिर जाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान दादू (35), शरफाना (30) फिरोज (6) और …

अनंतपुर। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के सेत्तूर मंडल के मुलकालेडु गांव में शनिवार तड़के गैस सिलेंडर फटने से घर की छत गिर जाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान दादू (35), शरफाना (30) फिरोज (6) और जहांबी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए यहां के सरकारी सामान्य अस्पताल भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें- जम्मू: पुल पार करते समय तवी नदी में गिरी बस, दो की मौत, 27 यात्री घायल

संबंधित समाचार