मुख्यमंत्री धामी बोले- चंपावत में चुनाव मैं नहीं जनता लड़ रही है

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए चम्पावत पहुंचे। सर्किट हाउस में बने अस्थायी हेलीपेड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री ढकना बड़ोला गांव के बेल्टाक तोक पहुंचे। जहां उन्होंने नुक्कड़ सभा में जनता से उपचुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए चम्पावत पहुंचे। सर्किट हाउस में बने अस्थायी हेलीपेड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री ढकना बड़ोला गांव के बेल्टाक तोक पहुंचे। जहां उन्होंने नुक्कड़ सभा में जनता से उपचुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की।

इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, कांग्रेस नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी, पूर्व जिपं अध्यक्ष ललित मोहन पांडेय, पूर्व जिपं सदस्य गोविंद सामंत, ग्राम प्रधान हेमा चौधरी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उपचुनाव वे नहीं विधानसभा क्षेत्र की जनता लड़ रही है। जनता ने उन्हें रिकार्ड तोड़ जीत दिलाने का मन बना लिया चुनाव जीतने के बाद वे जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इस मौके पर परिवहन मंत्री चंदन राम दास, देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी सहित कई नेता मौजूद रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मल्लिकार्जुन स्कूल में आयोजित युवा सम्मेलन और चम्पावत में रोड शो में शामिल हुए। यहां भीड़ को देखकर सीएम काफी उत्साहित नजर आए।

संबंधित समाचार