हल्द्वानी: 18 लाख का कबाड़ा आरटीओ ने 27 लाख में बेचा
हल्द्वानी,अमृत विचार। परिवहन विभाग में शुक्रवार को 86 सीज वाहनों की नीलामी हुई। इसके लिए आरटीओ ने 18 लाख रुपये का राजस्व लक्ष्य तय किया गया था लेकिन बोली में इस कबाड़ को 27 लाख रुपये में बेचा गया। नीलामी समिति के अध्यक्ष संदीप सैनी की अध्यक्षता में नीलामी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें 242 लोगों …
हल्द्वानी,अमृत विचार। परिवहन विभाग में शुक्रवार को 86 सीज वाहनों की नीलामी हुई। इसके लिए आरटीओ ने 18 लाख रुपये का राजस्व लक्ष्य तय किया गया था लेकिन बोली में इस कबाड़ को 27 लाख रुपये में बेचा गया।
नीलामी समिति के अध्यक्ष संदीप सैनी की अध्यक्षता में नीलामी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें 242 लोगों ने पंजीकरण करवाया। कार्यालय में पिछले कई सालों से सीज पड़े 87 वाहनों की बोली लगाई गई। इसमें 72 ऑटो, एक ई-रिक्शा, दो आयशर ट्रक, दो डिलीवरी वैन, तीन मैक्सी कैब, पांच टैक्सी शामिल थी। इसके लिए आरटीओ ने नीलामी का राजस्व 18 लाख रुपये तय किया था। लेकिन उम्मीद से अधिक आरटीओ ने 27 लाख रुपये की कमाई की।
इस प्रक्रिया के बाद नीलामी की फाइल परिवहन आयुक्त को स्वीकृति के लिए भेज दी गई है। नीलामी समिति में सचिव नंद किशोर, विमल पांडे, संदीप वर्मा, परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
