UP Board Result: रिजल्ट को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, चेक करें डिटेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। यूपी बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार 10वीं और 12वीं के 47 लाख 75 हजार 749 छात्र-छात्राओं को है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले सप्ताह तक रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, बोर्ड ने परिणाम को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जारी किया …

लखनऊ। यूपी बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार 10वीं और 12वीं के 47 लाख 75 हजार 749 छात्र-छात्राओं को है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले सप्ताह तक रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, बोर्ड ने परिणाम को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा।

यूपीएमएसपी के अधिकारी, हरीश चंद्र शर्मा ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम मई के अंत तक या जून के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि रिजल्ट के लिए तारीख और समय अभी तय नहीं किया गया है। ऐसे में संभावना है कि अगले सप्ताह तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। रिजल्ट से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें।

पढ़ें- परीक्षा से पहले पेपर दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच लोग गिरफ्तार

संबंधित समाचार