हल्द्वानी: गगन के स्टार्टअप को मिला बेस्ट एग्रीटेक स्टार्टअप अवार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुखानी के स्टार्ट अप प्लांट ऑर्बिट को बेस्ट एग्रीटेक स्टार्ट अप का अवार्ड मिला है। स्टार्टअप के इनोवेटिव आइडियाज की निगरानी करने वाली संस्था फायर बॉक्स ने प्लांट ऑर्बिट को यह पुरस्कार दिया है। गगन त्रिपाठी निवासी मुखानी रानीचौरी भरसार से एग्रीकल्चर के छात्र हैं। उन्होंने 2 वर्ष पूर्व प्लांट ऑर्बिट की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुखानी के स्टार्ट अप प्लांट ऑर्बिट को बेस्ट एग्रीटेक स्टार्ट अप का अवार्ड मिला है। स्टार्टअप के इनोवेटिव आइडियाज की निगरानी करने वाली संस्था फायर बॉक्स ने प्लांट ऑर्बिट को यह पुरस्कार दिया है।

गगन त्रिपाठी निवासी मुखानी रानीचौरी भरसार से एग्रीकल्चर के छात्र हैं। उन्होंने 2 वर्ष पूर्व प्लांट ऑर्बिट की स्थापना की थी। उन्होंने पौधों के ऊपर रिसर्च करते हुए  इनडोर सकुलेंट प्लांट महानगरों में पहुंचाने के लिए प्लांट ऑर्बिट की स्थापना की। महज 21 साल की उम्र में 30 लाख से अधिक का टर्नओवर करने वाला स्टार्टअप बन गया। वह पढ़ाई के दौरान भी इन्नोवेटिव आईडियाज को लेकर सम्मानित हुए हैं।

गगन ने कहा कि वर्तमान में जब शहर बड़े से बड़े कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो रहे हैं तब इनडोर और आउटडोर प्लांट्स की काफी डिमांड बढ़ी है लोग अपने घरों को हरा भरा और सुसज्जित रखने के लिए इनडोर प्लांट्स और आउटडोर प्लांट का सहारा ले रहे हैं ऐसे में महानगरों में किफायती दामों में इनडोर और आउटडोर प्लांट उपलब्ध करा रहे हैं। इस तरह लोग हरियाली के प्रति जागरूक होंगे।

संबंधित समाचार