उन्नाव: आग की चपेट में आया कपड़े का गोदाम, लाखों का माल हुआ जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। उन्नाव में आग का कहर बदस्तूर जारी है। आय दिन आग लगने की घटनाएं हो रही है। वही आज उन्नाव के बुधवारी इलाके में एक व्यक्ति द्वारा कूड़ा जलाया जा रहा था। आग पर काबू नही पाया जा सका और आग देखते ही देखते पास के ही कपड़ा गोदाम को भी अपनी चपेट में …

उन्नाव। उन्नाव में आग का कहर बदस्तूर जारी है। आय दिन आग लगने की घटनाएं हो रही है। वही आज उन्नाव के बुधवारी इलाके में एक व्यक्ति द्वारा कूड़ा जलाया जा रहा था। आग पर काबू नही पाया जा सका और आग देखते ही देखते पास के ही कपड़ा गोदाम को भी अपनी चपेट में लिया जिससे लाखों का माल जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम व फायर बिग्रेड की गाड़ियो से आग पर काबू पाया जा सका।

सूचना पर पहुचे मौके पर पॅहुची उन्नाव के सीओ सिटी आशुतोष जी ने बताया कि यहां पर कसाई चौराहे पर बुधवारी गली में इश्तियाक अहमद के कपड़े का काम गोदाम था। जिसमें किन्ही कारणों से आग लग गई आग कंट्रोल में है बुझाई जा रही है हर स्तर पर ऐतियात बरता जा रहा है। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है किसी व्यक्ति से आग लग गयी है। एरिया खाली करा दिया गया है।

पढ़ें-आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कोहरे का कहर, दुर्घटना में 3 की मौत, 12 घायल

संबंधित समाचार