प्रयागराज: पुलिस मुठभेड़ में दुर्दांत नबला खरवार गैंग के आठ बदमाश गिरफ्तार, मुखबिर से मिली थी सूचना
प्रयागराज। सोरांव क्षेत्र में डकैती, हत्या जैसी बड़ी घटना की योजना बना रहे दुर्दांत नबला खरवार गैंग से संबंधित बदमाशों से 25 मई की देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र में अंतर्राज्यीय दुर्दांत नबला खरवार गैंग से संबंधित बदमाशों …
प्रयागराज। सोरांव क्षेत्र में डकैती, हत्या जैसी बड़ी घटना की योजना बना रहे दुर्दांत नबला खरवार गैंग से संबंधित बदमाशों से 25 मई की देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र में अंतर्राज्यीय दुर्दांत नबला खरवार गैंग से संबंधित बदमाशों डकैती की योजना बना रहे थे, उस वक्त पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली।
तत्काल पुलिस पार्टी ने उनको पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान मारने की नीयत से हमला कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
नबला खरवार गैंग के सदस्यों पर गंगापार में हुई गोहरी व थरवई सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप है। इस हत्याकांड में एक ही परिवार के 9 सदस्यों की बेरहमी के साथ हत्या की गई थी। गौरतलब है कि पिछले दिनों इस गैंग के महिल समेत 9 सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
