मथुरा रिफाइनरी ने गर्ल्स इंटर कॉलेज में बनवा कंप्यूटर प्रयोगशाला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा। मथुरा रिफाइनरी ने करीब 106 साल पुराने किशोरी रमण गर्ल्स इन्टर कालेज में कम्प्यूटर हाल एवं बरामदे का निर्माण कराकर बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में एक अभिनव कार्य किया है। सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय को एक आधुनिक कम्प्यूटर प्रयोगशाला की आवश्यकता थी जिसके लिए जिला प्रशासन ने मथुरा रिफाइनरी से एक …

मथुरा। मथुरा रिफाइनरी ने करीब 106 साल पुराने किशोरी रमण गर्ल्स इन्टर कालेज में कम्प्यूटर हाल एवं बरामदे का निर्माण कराकर बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में एक अभिनव कार्य किया है।

सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय को एक आधुनिक कम्प्यूटर प्रयोगशाला की आवश्यकता थी जिसके लिए जिला प्रशासन ने मथुरा रिफाइनरी से एक हाल व बरामदा बनवाने का अनुरोध किया था जिसे रिफाइनरी ने प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया और इसके लिए उसने 26.26 लाख रूपये की राशि सीएसआर फन्ड से दिया और प्रशासन से गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने वाली संस्था से इसका निर्माण कराने का अनुरोध किया। प्रशासन की ओर से मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण को हाल और बरामदा बनाने की जिम्मेदारी दी गई।

मथुरा रिफाइनरी के प्रभारी एवं कार्यकारी निदेशक आशिस कुमार माइति ने कहा कि मथुरा रिफाइनरी अपने शैशव काल से ही समाज कल्याण से संबंधित विभिन्न कार्य कराती रही है जिनमें शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रयास में सहयोग करना भी रहा है । रिफाइनरी भविष्य में भी ऐसी शिक्षण संस्थाओं की मदद करेंगी जो धनाभाव के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं।

पढ़ें- लखनऊ: सरस्वती विद्या मंदिर में छात्रों के लिए शुरू हुई कम्प्यूटर प्रयोगशाला

संबंधित समाचार