बरेली: यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए छात्राओं ने निकाली रैली

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने यातायात नियम जागरूकता को लेकर रैली निकाली। रैली में छात्राएं हाथ में यातायात नियमों के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर शामिल हुईं। प्रधानाचार्य दीप्ति वार्ष्णेय ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली निकाली गई। साथ ही जीजीआईसी …
बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने यातायात नियम जागरूकता को लेकर रैली निकाली। रैली में छात्राएं हाथ में यातायात नियमों के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर शामिल हुईं। प्रधानाचार्य दीप्ति वार्ष्णेय ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली निकाली गई।
साथ ही जीजीआईसी रोड पर होली का मंदिर एवं चौकी चौराहे के पास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। रैली की शुरुआत उप प्रधानाचार्य अनु पाराशरी ने हरी झंडी दिखाकर की। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत, एनसीसी की प्रभारी अमृता जैन, गाइड प्रभारी श्वेता शर्मा, भूमिका गौतम, खुशी, यशिका, प्रिया सिंह, कहकशा, दिव्या, दिव्यांशी शर्मा, अंशिका कुमारी, पलक, शिवानी मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें- बरेली: महंगाई और बिजली कटौती के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन