बाराबंकी : सीडीओ ने समीक्षा बैठक में दिखाया सख्त रुख, कहा अधिकारी लक्ष्य पूरा करें या फिर कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें
बाराबंकी। गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में सीडीओ ने महिला समूह गठन की प्रगति में तेजी लाकर अधिक से अधिक महिलाओं को समूह में जोड़ने पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए, समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना , …
बाराबंकी। गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में सीडीओ ने महिला समूह गठन की प्रगति में तेजी लाकर अधिक से अधिक महिलाओं को समूह में जोड़ने पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए, समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना , सांसद निधि पूर्वांचल निधि विधायक निधि मनरेगा कन्वर्जेंस एवं मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की ।
सीडीओ ने प्रधानमंत्री जल बचाओ के तहत तालाबों के प्रगति पर भी जानकारी ली । कायाकल्प , निर्माण कार्य एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय की समीक्षा के दौरान अधिकारियों द्वारा विभागीय कार्यों में रूचि न दिखाने पर काफ़ी नाराज़ दिखी और अधिकारियों से कहा हर हालत में लक्ष्य को पूरा करने में तेजी लाये, वरना कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें ।
सीडीओ ने टीकाकरण के लक्ष्य में तेजी लाने का निर्देश दिया लक्ष्य पूरा न होने प्रतिकूल प्रविष्टि देने की बात कही । बैठक में उपजिलाधिकारी शम्भू कुमार , जिला समाज कल्याण अधिकारी , परियोजना निदेशक ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे ।
यह भी पढ़ें : हरदोई: बीएसए दफ्तर पहुंची सीडीओ, नदारद मिले BSA और लेखाधिकारी
