आतंकियों का कायराना हमला, कश्मीरी टीवी अभिनेत्री आमरीन भट की गोली मारकर हत्या, दस साल के भतीजे को भी मारी गोली
श्रीनगर। कश्मीर संभाग के बडगाम में आतंकियों ने कायराना हमला किया है। कश्मीरी टीवी अभिनेत्री को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। गोली लगने से अभिनेत्री की मौत हो गई। उनके दस साल के भतीजे को भी गोली लगी है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके के सभी प्रवेश और निकास …
श्रीनगर। कश्मीर संभाग के बडगाम में आतंकियों ने कायराना हमला किया है। कश्मीरी टीवी अभिनेत्री को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। गोली लगने से अभिनेत्री की मौत हो गई। उनके दस साल के भतीजे को भी गोली लगी है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके के सभी प्रवेश और निकास द्वार सुरक्षा बलों ने बंद कर दिए हैं। हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने बडगाम के चदूरा में आमरीन भट के आवास पर गोलीबारी की। जिसमें उन्हें गोली लग गई। आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनकी दस वर्षीय भतीजे को भी हाथ में गोली लगी है। इलाज जारी है।
