रुद्रपुर: पुलिस अभिरक्षा से फरार पॉक्सो के बंदी को पुलिस ने चार घंटे में ढूंढ निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। पुलिस अभिरक्षा से फरार पॉक्सो के बंदी को पुलिस ने चार घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। देर रात आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। एसएसपी ने चंद घंटों में बंदी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को दो हजार रुपये नकद इनाम और पकड़ने वाले सिपाहियों को …

रुद्रपुर, अमृत विचार। पुलिस अभिरक्षा से फरार पॉक्सो के बंदी को पुलिस ने चार घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। देर रात आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। एसएसपी ने चंद घंटों में बंदी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को दो हजार रुपये नकद इनाम और पकड़ने वाले सिपाहियों को पुलिस ऑफ द मंथ के लिए नाम भेजने के निर्देश दिये हैं।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को पुलिस लाइन रुद्रपुर से एसआई गोल्डी घुघत्याल व अन्य पुलिस कर्मियों की उपकारागार, हल्दानी से न्यायालय रुद्रपुर में आरोपियों को पेशी पर लाने की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें उपकारागार हल्दानी से एक आरोपी वार्ड नंबर 24, रम्पुरा निवासी रिंकू कोली को भी अन्य आरोपियों के साथ रुद्रपुर कोर्ट में पेशी पर लाया गया।

जहां पेशी के बाद रिंकू कोर्ट परिसर से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। जिसकी सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रिंकू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश के लिए एसओजी व पुलिस टीम लगाई गई। चीता मोबाइल ड्यूटी में लगे चौकी बिगवाड़ा में तैनात सिपाही हरीश कुमार और यशपाल मेहता ने संदिग्ध हालत में रिंकू कोहली को मोदी मैदान के पास से पकड़ लिया।

जिसे पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एसआई गोल्डी घुघत्याल, हेड कांस्टेबल, मनोज कार्की, सिपाही राजेंद्र कश्यप, आसिफ हुसैन, त्रिभुवन सिंह, हरीश कुमार व यशपाल मेहता शामिल थे।

2021 में दुष्कर्म के मामले में बंद है रिंकू
रुद्रपुर। जानकारी के अनुसार रम्पुरा के रहने वाले रिंकू कोली को वर्ष 21 नवंबर 2021 को दुष्कर्म के मामले में जेल भेजा गया था। तब से आरोपी जेल में ही बंद हे। मंगलवार की सुबह को 52 बंदियों के साथ ही रिंकू को पुलिस द्वारा रुद्रपुर के जिला न्यायालय ने पेशी के लिए लाया गया था। शाम को जब हल्द्वानी जेल में बंदियों के वापस करने की गिनती शुरू हुई। तो एक बंदी रिंकू के भागे जाने की जानकारी हुई। जिससे जेल प्रशासन सहित पुलिस जवानों में भी हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने कैदियों की जाने वाली सूची को देखी गई। तो आरोपी के पेशी में जाने की पुष्टि हुई।

नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी
रुद्रपुर। पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पिछले एक साल से जमानत नहीं होने के कारण वह परेशान था। इसलिए उसने भागने की योजना बनाई थी। मंगलवार को हल्द्वानी जेल से रुद्रपुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। पेशी के बाद वह कोर्ट परिसर से चकमा देकर भाग गया। बताया कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल भागने की फिराक में थो।

फोटो से की पहचान
रुद्रपुर। फरार कैदी की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद एसओजी सहित पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए लगा दी गई थी। वही आसपास के सभी थानों व चौकियों में भी फरार रिंकू की फोटो वायरल कर भागे जाने की सूचन वायरलैस पर पुलिस ने दे दी थी। जिसकी सूचना चीता मोबाइल ड्यूटी पर तैनात सिपाही हरीश व यशपाल को भी मिली और रिंकू का वायरल फोटो भी प्राप्त हुआ। इसी दौरान उन्हे संदिग्ध अवस्था में एक युवक मोदी मैदान के पास मिला। जो पुलिस को देख घबरा गया। पुलिस ने उसके भागने से पूर्व ही उसे दबोच लिया। वहीं वायरल फोटो मिलान करके देखा तो वह रिंकू कोली निकला। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जांच के बाद होगी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
रुद्रपुर। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पुलिस अभिरक्षा से फरार बंदी रिंकू कोली के मामले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही के लिए जांच बैठा दी है। वही जांच के बाद दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर विभागीय दंडात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है।

कप्तान की कड़ी सुरक्षा के निर्देश के बाद भी फरार हो गया बंदी
रुद्रपुर। बीते दिनों हत्याकांड के एक आरोपी को कोर्ट परिसर से छुड़वाने के लिए आये पुलिस ने दो लोगों को तमंचे सहित गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कप्तान ने कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने और अस्थाई गारद नियुक्त करने के निर्देश दिये थे। जिसके एक माह बाद ही कोर्ट परिसर में पेशी पर आया एक बंदी पुलिस सुरक्षा को धता बताकर भाग निकला। जिससे कोर्ट परिसर में आरोपियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया।
दरअसल 20 अप्रैल को किच्छा के समीर हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंग्रेज सिंह की जमानत नहीं होने पर उसको छुड़वाने के लिए दिल्ली निवासी रिंकू कुमार और थाना गदरपुर निवासी उदयवीर सिंह को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और कोर्ट परिसर में अस्थाई गारद नियुक्त करने के निर्देश दिये थे। लेकिन कप्तान के इस आदेश को ठेंगा दिखाकर रिंकू कोली पुलिस व्यवस्था को चकमा देकर फरार हो गया। जो कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली व लापरवाही को दर्शाता है।

संबंधित समाचार