गोरखपुर : चार जून को आएंगे राष्ट्रपति, गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का करेंगे शुभारंभ

गोरखपुर : चार जून को आएंगे राष्ट्रपति, गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का करेंगे शुभारंभ

गोरखपुर । चार जून को गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन होगा। जिसका शुभारम्भ करने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर आ रहे हैं। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए एडीजी जोन अखिल कुमार, मंडलायुक्त रवि कुमार ने मंगलवार को गीता प्रेस का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रशासन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम स्थलीय निरीक्षण …

गोरखपुर । चार जून को गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन होगा। जिसका शुभारम्भ करने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर आ रहे हैं। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए एडीजी जोन अखिल कुमार, मंडलायुक्त रवि कुमार ने मंगलवार को गीता प्रेस का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रशासन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेने पहुंची थी।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे एडीजीपी, कमिश्नर, डीआईजी, एसपी सिटी समेत कई अधिकारी गीता प्रेस पहुंचे। करीब एक घंटे तक प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने यहां का स्थलीय निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने उन जगहों का भी दौरा किया जहां राष्ट्रपति जाएंगे। इसके अलावा पार्क में जिस जगह पर पंडाल लगेगा, वहां की मैपिंग की गई। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।

वहीं मंच और पंडाल का निमार्ण कर रहे लोगों से अधिकारियों ने चर्चा की। इस अवसर पर गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल, देवी दयाल अग्रवाल, माधव जालान समेत कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : 27 से 29 मई तक मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति कोविंद, स्वास्थ्य संस्थानों की रखेंगे आधारशिला

ताजा समाचार

कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने सामने खड़े होकर चलवाया बुलडोजर: सामान हटाते दिखे कब्जेदार
Bareilly: कचहरी पर धूं-धूं कर जला ट्रांसफार्मर...अधिवक्ताओं में मची अफरा-तफरी
UP से बाहर किये सभी पाकिस्तानी नागरिक, 24 घंटे के अंदर की गई कार्रवाई
शुभम एक पिता का पुत्र नहीं, देश का सपूत गया: कानपुर में पहलगाम हमले में मृतक के परिजनों से मिले दिनेश शर्मा, संवेदना व्यक्त की
Hockey Tournament: खालसा कॉलेज ने जीता पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी का खिताब 
हरदोई: डोली से पहले उठी अर्थी, शादी से दो ही दिन पहले PM आवास का गिरा छज्जा, मलबे में दबकर दुल्हन की मौत, तीन घायल