मध्यप्रदेश दौरे में संगठनात्मक आयोजनोंं में शामिल रहेंगे नड्डा – शर्मा
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज बताया कि पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा एक जून से अपने तीन दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे में संगठनात्मक कार्यक्रमों में रहेंगे। शर्मा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि श्री नड्डा एक जून से तीन दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास पर रहेंगे। उनके प्रदेश …
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज बताया कि पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा एक जून से अपने तीन दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे में संगठनात्मक कार्यक्रमों में रहेंगे। शर्मा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि श्री नड्डा एक जून से तीन दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास पर रहेंगे। उनके प्रदेश आगमन को लेकर पार्टी तैयारियों में जुटी है। शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा समय-समय पर संगठनात्मक विषयों को लेकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हैं।
इसी क्रम में वे मध्यप्रदेश प्रवास पर रहेंगे। वे एक जून को भोपाल और दो को जबलपुर में संगठनात्मक कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। तीन को वे जबलपुर से प्रस्थान करेंगे। एक जून को भोपाल में नड्डा प्रदेश की कार्यसमिति एवं कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का मागदर्शन करेंगे। दो को वे जबलपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के यूथ कनेक्ट अभियान के अंतर्गत युवाओं से संवाद के आयोजन में शामिल होंगे। शर्मा ने दावा किया कि पार्टी पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। पार्टी का कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर चुनाव के लिए तैयार है। इस चुनाव में पार्टी जीत का इतिहास बनायेगी।
यह भी पढ़ें- ईडी ने धनशोधन मामले में करनाल के एक कारोबारी को किया गिरफ्तार
