आजमगढ़: अपराधियों के विरूद्ध एसपी ने चलाया अभियान, शराब तस्कर उमाकांत यादव की गैंग हुई रजिस्टर्ड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आजमगढ़। जिले में एसपी अनुराग आर्य ने अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हैं। जिसके चलते शराब तस्कर झिन्कू यादव बेटा लालता प्रसाद यादव गैंग को रजिस्टर्ड किया है। बतादें कि यह गैंग D-90 के नाम से जाना जाएगा। चले अभियान के तहत जिले के अपराधियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। गैग के …

आजमगढ़। जिले में एसपी अनुराग आर्य ने अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हैं। जिसके चलते शराब तस्कर झिन्कू यादव बेटा लालता प्रसाद यादव गैंग को रजिस्टर्ड किया है। बतादें कि यह गैंग D-90 के नाम से जाना जाएगा। चले अभियान के तहत जिले के अपराधियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। गैग के लीडर उमाकांत यादव पर आरोप है कि आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर आर्थिक, भौतिक लाभ के लिए मिश्रित शराब तैयार कर बेचने जैसा अपराध करता है।

जिससे जनमानस में सांप्रदायिक तनाव व्याप्त है। इस गैंग के इन कारनामों पर सूक्ष्म व पैनी नजर रखने के उद्देश्य से इस गैंग को जनपद स्तरीय शराब तस्कर गैंग के रूप में पंजीकृत किया गया है। बतादें कि इस गैंग के सदस्य हैं राम दुलारे राजभर बेटा निर्मल राजभर पर पुलिस की नजर है। गिरोह की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस गैंग को शराब तस्कर गैंग में रजिस्टर्ड किया है।

SP ने कहा चलता रहेगा अभियान

आपको बतादें कि जिले के एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि अपराधियों के विरूद्ध पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पांच माह में अब तक आपराधिक गिरोह बनाकर घटनाओं को अंजाम देने वाले मुस्तकीम गैंग, गुरूप्रसाद गैंग, दीपक यादव गैंग सहित 12 गैंग को रजिस्टर्ड किया गया है। इस अभियान का मुख्य मकसद हैं कि जिले में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना है।

अभियान के तहत जिले के एसपी अनुराग आर्य ने निजामाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इस अपराधियों पर गोकशी में संलिप्तता के आरोप हैं। इनमें जैद अहमद बेटा फिरोज अहमद, शाह आलम बेटा शाहिद व अदनान बेटा लुकमान हैं। यह सभी आरोपी निजामाबाद थाने के तोबा गांव के रहने वाले हैं। और जिले की सुरक्षा को लेकर यह कार्य जारी रहेगा।

पढ़ें-लखनऊ: स्प्रिट व यूरिया मिलाकर शराब बेचने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

संबंधित समाचार