Gyanvapi Masjid Case: फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर हुआ केस, 30 मई को होगी अगली सुनवाई
वाराणसी। ज्ञानवापी मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। कोर्ट ने बिना वक्त गंवाए मामले की सुनवाई करते हुए इस पूरे केस को फास्ट ट्रैक में ट्रांसफर कर दिया। मामला 30 मई से फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाएगा। इस मामले को लेकर हिंदू पक्ष के वकील शिवम गौड़ ने बताया कि, फास्ट ट्रैक …
वाराणसी। ज्ञानवापी मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। कोर्ट ने बिना वक्त गंवाए मामले की सुनवाई करते हुए इस पूरे केस को फास्ट ट्रैक में ट्रांसफर कर दिया। मामला 30 मई से फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाएगा।
इस मामले को लेकर हिंदू पक्ष के वकील शिवम गौड़ ने बताया कि, फास्ट ट्रैक कोर्ट में फाइल ट्रांसफर हो चुकी है। हम कोर्ट में जा रहे हैं और इस मामले की तत्काल पूजा की मांग करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में आपत्ति का कोई मतलब ही नहीं है। हम चाहते हैं कि आज ही सुनवाई हो और कल से पूजा का आदेश जारी किया जाए।
