श्वेता तिवारी और सौरभ राज जैन का गाना ‘Jado Main Tere Kol Si’ हुआ रिलीज, एक्ट्रेस का सिजलिंग लुक देख फैंस ने की जमकर तारीफ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। श्वेता तिवारी और सौरभ राज जैन का गाना ‘जादो मैं तेरे कोल सी’ आज रिलीज हो गया है। गाने को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। गाने में श्वेता तिवारी काफी सिजलिंग लग रही हैं। यह गाना प्यार में मिले धोखे को दिखाता है। म्यूजिक वीडियो में श्वेता और सौरभ की कमेस्ट्री काफी …

मुंबई। श्वेता तिवारी और सौरभ राज जैन का गाना ‘जादो मैं तेरे कोल सी’ आज रिलीज हो गया है। गाने को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। गाने में श्वेता तिवारी काफी सिजलिंग लग रही हैं।

यह गाना प्यार में मिले धोखे को दिखाता है। म्यूजिक वीडियो में श्वेता और सौरभ की कमेस्ट्री काफी अच्छी लग रही है।

गाने में श्वेता सौरभ को नजरअंदाज करती दिख रहा है, जिसके बाद उसे अपनी गलती का एहसास तब होता है जब श्वेता को पता चलता है कि वह किसी और से शादी कर रहा है। बाद में दोनों के प्यार के फ्लैशबैक को बड़े अच्छे से दिखाया गया है।

पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 2 Collection: फिल्म जल्द 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल , जानें पांचवे दिन हुई कितनी कमाई

संबंधित समाचार