सांसद लल्लू सिंह ने कहा- देश का सर्वोत्तम रेलवे स्टेशन होगा अयोध्या धाम
अयोध्या। अब वह दिन दूर नहीं जब अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालु स्टेशन व एयरपोर्ट से ही रामलला का दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट को मंदिर वाला लुक दिया जा रहा है। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि तकरीबन 140 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा रेलवे स्टेशन देश …
अयोध्या। अब वह दिन दूर नहीं जब अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालु स्टेशन व एयरपोर्ट से ही रामलला का दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट को मंदिर वाला लुक दिया जा रहा है। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि तकरीबन 140 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा रेलवे स्टेशन देश का सर्वोत्तम रेलवे स्टेशन होगा। साथ ही अयोध्या की सभी योजनाओं का स्वरूप भी मंदिर मॉडल या फिर धर्मनगरी की तरह ही होगा।
रामनगरी अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। श्री रामलला के मंदिर के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार अयोध्या का भी विकास तीव्र गति से कर रही है। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण रामनगरी के गरिमा के अनुरूप किया जा रहा है, जिसमें रेलवे स्टेशन का बाहरी सिरा मंदिर नुमा होगा। इसके साथ ही सरकार इस प्रयास में है कि अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उतरने के साथ ही श्रद्धालु रामलला के मंदिर का भी दर्शन स्टेशन से ही कर सकेंगे।
दरसअल राम मंदिर निर्माण कार्य के साथ-साथ अयोध्या का रेलवे स्टेशन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस रेलवे स्टेशन की खास बात यह होगी कि रेलवे स्टेशन बाहर से मंदिर नुमा दिखेगा। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर ही भगवान रामलला के मंदिर का दर्शन हो इसके लिए सरकार प्रयासरत है। साथ ही अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर उतरने पर श्रद्धालु को इस बात का आभास होगा कि वह रामनगरी अयोध्या में आ गया है।
पढ़ें-अयोध्या: मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों के अयोध्या धाम पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ
