यूपी: राज्यपाल के अभिभाषण के बीच विधान भवन की बिजली हो गई गुल, इंजीनियर समेत 3 सस्पेंड, एक बर्खास्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। विधानसभा सत्र के दौरान सोमवार को कुछ सेकंड के लिए विधानसभा की लाइट चली गई। उस समय राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा था। मामले की जानकारी पर उर्जा मंत्री एके शर्मा ने एक्शन लिया है। तत्काल अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन संजय पासवान, उपखंड अधिकारी पुष्पेश गिरी और अवर अभियंता अमर राज को सस्पेंड कर दिया। …

लखनऊ। विधानसभा सत्र के दौरान सोमवार को कुछ सेकंड के लिए विधानसभा की लाइट चली गई। उस समय राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा था। मामले की जानकारी पर उर्जा मंत्री एके शर्मा ने एक्शन लिया है। तत्काल अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन संजय पासवान, उपखंड अधिकारी पुष्पेश गिरी और अवर अभियंता अमर राज को सस्पेंड कर दिया।

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सोमवार को विधान भवन की बत्ती गुल होने को गंभीरता से लेते हुए शासन ने लखनऊ के विद्युत पारेषण खंड-प्रथम के अधिशासी अभियंता संजय पासवान, उपखंड अधिकारी पुष्पेश गिरी और अवर अभियंता अमर राज को निलंबित कर दिया है, जबकि उपकेंद्र परिचालक (संविदाकर्मी) दीपक शर्मा की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन विधान सभा मंडप में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान कुछ समय के लिए बत्ती गुल हो गई थी। तमाम इंतजाम के बावजूद सदन की कार्यवाही के दौरान यूं बिजली गुल होने पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा देर शाम शक्ति भवन मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रमुख सचिव ऊर्जा और उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम.देवराज और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सदन में बिजली गुल होने के कारणों के बारे में जानकारी ली।

यह भी पढ़ें:-राज्यपाल के अभिभाषण पर अखिलेश ने साधा निशाना, कहा- अभिभाषण ने किसानों और नौजवानों को किया गुमराह

संबंधित समाचार