उत्तराखंड: मसूरी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस की संयुक्त टीम ने मसूरी के एक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई तड़के चार बजे की थी। इस मामले में पुलिस ने दो लड़कियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। देह व्यापार का ये खेल …

देहरादून, अमृत विचार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस की संयुक्त टीम ने मसूरी के एक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई तड़के चार बजे की थी। इस मामले में पुलिस ने दो लड़कियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। देह व्यापार का ये खेल मसूरी के भट्टा फॉल इलाके में स्थित एक होटल में चल रहा था।

सेक्स रैकेट का संचालन हरियाणा से हो रहा था। पुलिस ने बताया कि उन्होंने काफी समय से मसूरी में सेक्स रैकेट की जानकारी मिली थी। मुखबिर की सूचना पर रविवार तड़के चार बजे के आसपास पुलिस ने होटल में छापेमारी की तो वहां पर कुछ लोग आपत्तिजनक स्थिति में मिले जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस यूनिट सूचना पर ये कार्रवाई की गई थी।

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए मसूरी के भट्टा फॉल स्थित एक होटल में तड़के छापेमारी की गई, जहां तीन युवक और दो युवतियां देह व्यापार के कार्य में सम्मिलित पाये गये है। इसके अलावा कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पाचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर