ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर वकील विष्णु जैन ने दिया बयान, कहा- रखरखाव के मुद्दे को अलग-अलग नहीं सुना जा सकता
वाराणसी। सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद मामले की वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट में सुनवाई से पहले हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने बयान दिया है। विष्णु जैन ने कहा कि हम कहना चाहते हैं कि रखरखाव के मुद्दे को अलग-अलग नहीं सुना जा सकता क्योंकि यह देखना होगा कि पूजा स्थल अधिनियम लागू …
वाराणसी। सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद मामले की वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट में सुनवाई से पहले हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने बयान दिया है। विष्णु जैन ने कहा कि हम कहना चाहते हैं कि रखरखाव के मुद्दे को अलग-अलग नहीं सुना जा सकता क्योंकि यह देखना होगा कि पूजा स्थल अधिनियम लागू होता है या नहीं।
वहीं एक अन्य सहायक कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने कहा कि आज जिला न्यायालय में यह फाइल आएगी। जिला न्यायालय के न्यायाधीश के द्वारा मामले की सुनवाई की जाएगी। न्यायालय का जो भी आदेश होगा वह हमें स्वीकार्य होगा।
