PM Modi Japan Visit : जापानी बच्चे की हिंदी सुनकर गदगद हुए पीएम मोदी, फिर पूछा ये दिलचस्प सवाल
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे। मोदी यहां QUAD समिट में हिस्सा लेने आए हैं। मोदी के जापान पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया और जय श्री राम के नारे लगाए। भारतीय मूल के लोगों ने कहा- जो काशी को सजाए हैं, वो टोक्यो आए हैं। …
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे। मोदी यहां QUAD समिट में हिस्सा लेने आए हैं। मोदी के जापान पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया और जय श्री राम के नारे लगाए। भारतीय मूल के लोगों ने कहा- जो काशी को सजाए हैं, वो टोक्यो आए हैं। वहीं पीएम मोदी ने बच्चों से भी बात की और उनका हौसला बढ़ाया।


एक जापानी बच्चे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए हिंदी में बात की। जब पीएम ने जापानी बच्चे को हिंदी बोलते हुए सुना तो वह गदगद हो गए। इस पर पीएम मोदी ने बच्चे से पूछा, वाह! आपने हिंदी कहां से सीख ली। आप तो बहुत अच्छी हिंदी बोल लेते हो।

पीएम मोदी से बातचीत करने वाले बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। इस दौरान बच्चों ने पीएम मोदी का ऑटोग्राफ भी लिया। साथ ही प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी के स्वागत में ‘भारत का शेर’ के नारे भी लगाए।

एक बच्ची ने प्रधानमंत्री को अपनी बनाई पेंटिंग दिखाई, मोदी ने उसकी आर्ट से प्रभावित होकर उसके सिर पर हाथ रख दिया।

भारतीय मूल के लोगों ने कहा, “हम जापान में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं। उनकी ऊर्जा संक्रामक है। उन्होंने हमें हर जगह गौरवान्वित किया है।” वहीं मोदी ने भी सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

टोक्यो में पीएम मोदी की फोटो लेने के लिए भारतीय कतार में खड़े रहें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके स्वागत में पहुंचे लोगों से मुलाकात की। पीएम मोदी के स्वागत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग उन्हें ‘भारत मां का शेर’ बता रहे हैं। साथ ही हाथ में पोस्टर लेकर खड़े हैं, जिनमें लिखा है ‘जो 370 को मिटाए हैं वो टोक्यो आए हैं’।

ये भी पढ़ें : जापान पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत के लिए उमड़ा भारतीय समुदाय, क्वाड सम्मेलन में करेंगे शिरकत
