डीआईजी से बोले हल्द्वानी के व्यापारी- सर, असली चोर को पकड़िए, कल वाला नकली था… देखें VIDEO
हल्द्वानी, अमृत विचार। व्यापारियों ने सर्राफा कारोबारी के घर हुई चोरी की घटना के खुलासे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने डीआईजी निलेश आनंद भरणे को ज्ञापन सौंपकर वास्तविक चोर पकड़ने और चोरी किए माल की बरामदगी की मांग की है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को डीआईजी निलेश आनंद भरणे …
हल्द्वानी, अमृत विचार। व्यापारियों ने सर्राफा कारोबारी के घर हुई चोरी की घटना के खुलासे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने डीआईजी निलेश आनंद भरणे को ज्ञापन सौंपकर वास्तविक चोर पकड़ने और चोरी किए माल की बरामदगी की मांग की है।

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को डीआईजी निलेश आनंद भरणे से मुलाकात की। उन्होंने डीआईजी को ज्ञापन सौंप कर कहा कि कोषाध्यक्ष व सर्राफा कारोबारी शिव कपूर के तीनपानी स्थित आवास में अप्रैल में चोरी हुई थी। चोरों ने आठ लाख नगद और 72 लाख कीमत सोने-चांदी व हीरे के जेवरात चोरी किए थे।
देखें वीडियो: जब हल्द्वानी पुलिस ने किया था सर्राफा के घर हुई चोरी का खुलासा
शनिवार को एसपी सिटी हरबंश सिंह ने घटना का खुलासा किया था और चोर से कुल एक लाख रुपये के सामान की बरामदगी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस टीम ने चोर की सर्राफा कारोबारी से मुलाकात कराई। इसमें चोर ने दावा किया कि सर्राफा के घर में कोई सामान नहीं था। जबकि सर्राफा के घर से तकरीबन 80 लाख की चोरी हुई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई से व्यापारी संतुष्ट नहीं हैं, सभी व्यापारियों ने एक सुर में वास्तविक चोर को पकड़ने और चोरी गये माल की बरामदगी की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में विपिन गुप्ता, हर्षवर्धन पांडे, मनोज जायसवाल, संदीप सक्सेना, नंदकिशोर, लाला जायसवाल, दिनेश अग्रवाल, मोनू कपूर, पवन वर्मा आदि मौजूद थे।
