नैनीताल पर्यटकों से गुलजार, कारोबारियों के चेहरे खिले

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। सरोवर नगरी वीकेंड पर भी पर्यटकों से गुलजार रही। रविवार को भी सुबह शाम तक पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी रहा। पर्यटकों ने नैनीझील में नौका विहार के साथ ही दर्शनीय स्थलों पर मौज मस्ती की। वहीं नगर के सभी पार्किंग स्थल पर्यटक वाहनों से पैक रहे। रविवार की सुबह से …

नैनीताल, अमृत विचार। सरोवर नगरी वीकेंड पर भी पर्यटकों से गुलजार रही। रविवार को भी सुबह शाम तक पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी रहा। पर्यटकों ने नैनीझील में नौका विहार के साथ ही दर्शनीय स्थलों पर मौज मस्ती की। वहीं नगर के सभी पार्किंग स्थल पर्यटक वाहनों से पैक रहे।

रविवार की सुबह से ही पर्यटक सरोवर नगरी पहुंचना शुरू हो गए। माल रोड समेत नैनीताल आने वाली सभी मार्गों पर वाहन रेंगते रहे। हालांकि, शनिवार-रविवार को पुलिस को बिना किसी पूर्व सूचना के ट्रैफिक प्लान बदलने से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को परेशानी हुई। लेकिन, फिर भी पर्यटकों का दबाव बढ़ता ही गया। पर्यटकों ने नैनीझील में नौका विहार किया। हाई एल्टीट्यूड जू, केव गार्डन, रोपवे, कालाढूंगी रोड स्थित वाटर फॉल, बॉटनिकल गार्डन, हनुमान गढ़ी, स्नोव्यू में मौज मस्ती की। जू में रविवार को ही 1,783 पर्यटक पहुंचे। इसके अलावा भीमताल, कैंचीधाम, भवाली, मुक्तेश्वर, सातताल, नौकुचियाताल, घोड़ाखाल मंदिर में भारी तादाद में पर्यटक पहुंचे। इधर, पर्यटकों के पहुंचने से होटल कारोबारियों, रेस्टोरेंट, फड़ समेत सभी व्यापारियों के चेहरे खिल उठे।

संबंधित समाचार