Cannes 2022 : गोल्डन ड्रेस में बेहद ही हॉट लग रहीं हैं हिना खान, तस्वीरें देख फैंस बोले- स्टनिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने हुस्न का जलवा बिखेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। हिना के अबतक जो भी लुक्स सामने आए हैं, उन सब में हिना कहर बरपा रही हैं। कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल से हिना खान का एक और लुक सामने आ चुका है। …

मुंबई। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने हुस्न का जलवा बिखेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। हिना के अबतक जो भी लुक्स सामने आए हैं, उन सब में हिना कहर बरपा रही हैं।

कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल से हिना खान का एक और लुक सामने आ चुका है। गोल्डन ऑफ शोल्डर बॉडी फिटेड ड्रेस में हिना खान खूबसूरत लग रही हैं।

लुक की बात करें तो साथ हिना ने बालों को बन के रूप में बांधा हुआ है। महरून लिपस्टिक से लुक को कम्प्लीट किया है।

व्हाइट पर्ल बड़े साइज के ईयररिंग्स और गोल्डन हील्स हिना खान को दमदार लुक दे रही हैं। इस गोल्डन गाउन में पीछे की ओर छोटी सी वेल भी है।

फैंस लगातार हिना खान की तस्वीरों पर कमेंट्स कर उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने हिना खान के इस लुक की सराहना की है।

एक फैन ने लिखा, “मैम, कान्स 2022 केवल आपके नाम है। आप सभी में बेहतर नजर आ रही हैं। एक और फैन ने लिखा, “हिना खान, आप बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं। शायद स्टनिंग शब्द भी आपके हुस्न के इस जलवे के आगे फीका है।

हिना खान कान्स में अपनी इंडो इंग्लिश फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ का पोस्टर लॉन्च करने पहुंची हैं। यह फिल्म रहत काज्मी ने डायरेक्ट की है।

हिना खान टीवी वर्ल्ड की एक ऐसी अदाकारा हैं, जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट और चार्म से बॉलीवुड हसीनाओं को कड़ी टक्कर देती हैं। कान्स में अभिनेत्री अपने हुस्न का जलवा बिखेरने से पीछे नहीं हट रही हैं।

ये भी पढ़ें : Monalisa Photos : येलो सूट में मोनालिसा ने ढाया कहर, दिल थामकर देखिएगा तस्वीरें!

संबंधित समाचार