Suhana Khan Birthday: जानिए किस अंदाज में गौरी खान ने किया लाडली सुहाना को बर्थडे विश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। किंग खान और गौरी खान की लाडली और अपकमिंग एक्ट्रेस सुहाना खान का आज अपना 22वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। मम्मी गौरी खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सुहाना खान की एक स्टनिंग फोटो शेयर की और बेटी को बर्थडे विश किया हैं। गौरी ने सुहाना की फोटो शेयर की जिसमें सुहाना …

मुंबई। किंग खान और गौरी खान की लाडली और अपकमिंग एक्ट्रेस सुहाना खान का आज अपना 22वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। मम्मी गौरी खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सुहाना खान की एक स्टनिंग फोटो शेयर की और बेटी को बर्थडे विश किया हैं। गौरी ने सुहाना की फोटो शेयर की जिसमें सुहाना प्रिंटेड शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रही हैं। सुहाना खान की फोटो को शेयर करते हुए गौरी खान ने लिखा- माई बर्थडे गर्ल।

गौरी ने शेयर की सुहाना बर्थडे स्पेशल फोटो

गौरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सुहाना खान की Beautiful फोटो शेयर की है। आप देख सकते हैं फोटो में सुहाना प्रिंटेड शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रही हैं। न्यूड मेकअप और ओपन हेयर में सुहाना की खूबसूरती का जवाब ही नहीं है। सुहाना का यह लुक किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं। सुहाना खान की फोटो को शेयर करते हुए गौरी खान ने लिखा- माई बर्थडे गर्ल। साथ ही साथ उन्होंने किस वाली इमोजी भी बनाई है।

फैंस-सेलेब्स ने सुहाना को किया विश

गौरी के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स भी किंग खान की लाडली को बर्थडे विश कर रहे हैं। नेहा धूपिया ने बर्थडे गर्ल सुहाना को विश करते हुए हार्ट इमोजी शेयर किया हैं। श्वेता बच्चन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे। उधर से फराह खान ने लिखा- हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल। करण जौहर ने कमेंट किया- हैप्पी बर्थडे माई डार्लिंग। फैंस भी सुहाना को खास अंदाज में बर्थडे विश कर रहे हैं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।

बॉलीवुड में होगी सुहाना की एंट्री

सुहाना खान जल्द ही ‘द आर्चीज’ (The Archies) से अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें सुहाना खान के लुक को काभी पसंद किया गया हैं। फैंस सुहाना की डेब्यू फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनकी फिल्म को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं।

बतादें कि ‘द आर्चीज’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। जोया अख्तर की इस फिल्म से सुहाना खान के अलावा खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं।

पढ़ें-करण जौहर ने रिलीज किया The Archies का पोस्टर, सुहाना खान और खुशी कपूर के साथ दिखे यह STARKIDS

 

संबंधित समाचार