बहराइच: आंधी पानी से मची तबाही, दीवार के नीचे दबकर बुजुर्ग की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। जिले में शनिवार रात को शुरू हुई आंधी और पानी ने जमकर तबाही मचाई है। खैरीघाट थाना क्षेत्र में दीवार के मलबे में दबकर बुजुर्ग की मौत हो गई। एक माह पूर्व बना राजकीय इंटर कालेज की बाउंड्री वॉल गिर गई। फखरपुर क्षेत्र में दर्जनों किसानों की 150 बीघा से अधिक केले की फसल …

बहराइच। जिले में शनिवार रात को शुरू हुई आंधी और पानी ने जमकर तबाही मचाई है। खैरीघाट थाना क्षेत्र में दीवार के मलबे में दबकर बुजुर्ग की मौत हो गई। एक माह पूर्व बना राजकीय इंटर कालेज की बाउंड्री वॉल गिर गई। फखरपुर क्षेत्र में दर्जनों किसानों की 150 बीघा से अधिक केले की फसल गिर गई। राजस्व कर्मियों ने गांव पहुंचकर क्षति का आंकलन शुरू कर दिया है।

जनपद में शनिवार रात 11 बजे से तेज हवाएं चलनी शुरू हुई। कुछ देर बाद ही तेज हवाएं आंधी और परिवर्तित हो गई। तेज आंधी के साथ बारिश भी होने लगी। तेज आंधी और पानी के बीच खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया एडुकहा गांव निवासी नान्हू (65) पुत्र बेचन की मिट्टी की दीवाल गिर गई। मलबे में दबकर वृद्ध की मौत हो गई। सुबह नानपारा तहसीलदार अमर चंद्र वर्मा और खैरीघाट पुलिस गांव पहुंची। पुलिस ने पंचनामा के बाद वृद्ध का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व लाखों की लागत से बना राजकीय इंटर कालेज का बाउंड्री वॉल गिर गया। मटेरा और मोतीपुर क्षेत्र में कई पेड़ गिर गए।

केले की फसल को हुआ काफी नुकसान

फखरपुर विकास खंड के जगतपुर, राजापुर, ससना, पटेसिया, सुपनी और भिलोराबासू गांव में किसानों का काफी नुकसान हुआ है। किसान रामू, प्रदीप, बृजेश, दिनेश, महेश, संजय और सनत कुमार समेत अन्य की फल लगी केले की फसल गिर गई। किसानों का करोड़ों का नुकसान हुआ है। इसी तरह जरवल, हुजूरपुर और चित्तौरा विकास खंड में किसानों की केले की फसल गिर गई। भाजपा नेता प्रदीप पांडेय ने जिलाधिकारी से किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। वहीं गांवों में राजस्व कर्मी नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेजने में लगे हैं।

पढ़ें-सिद्धार्थनगर: हाईवे पर ट्रेलर और बोलेरो में हुई भयानक टक्कर, आठ बारातियों की मौत, तीन घायल जख्मी​​​​​​​
​​​​​​​

संबंधित समाचार