बाहुबली विजय मिश्रा के भतीजे की एक करोड़ 88 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क
भदोही। भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा और उनके परिजनों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जेल में बंद बाहुबली विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा की एक करोड़ 88 लाख की संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर दी है। विजय मिश्रा के गिरोह के सदस्य …
भदोही। भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा और उनके परिजनों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जेल में बंद बाहुबली विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा की एक करोड़ 88 लाख की संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर दी है। विजय मिश्रा के गिरोह के सदस्य और डीघ ब्लॉक से प्रमुख मनीष मिश्रा की ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन में स्थित दो मंजिला मकान को कुर्क किया गया है।
इस मकान की अनुमानित जो कीमत है वह एक करोड़ 88 लाख रुपए आंकी गई है। बीते दिनों गैंगस्टर एक्ट में विजय मिश्रा समेत उनके कई करीबियों पर कार्रवाई की गई थी । अब गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर करोड़ों रुपए की लागत का मकान कुर्क किया है।
उल्लेखनीय है कि विजय मिश्रा, उनकी पत्नी रामलली मिश्रा, बेटी एडवोकेट रीमा मिश्रा व भतीजे मनीष मिश्रा पर गत दिनों ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे की हत्या की साजिश का भी आरोप लगा था। मामले से संबंधित वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्रकरण में पूर्व विधायक समेत सभी आरोपों के खिलाफ संबंधित धारा मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:-ED के निशाने पर बाहुबली विजय मिश्रा, प्रयागराज और भदोही में करोड़ों की संपत्ति करेगा जब्त
