बाराबंकी: विवाह समारोह में डीजे बजाने को लेकर जमकर चले लात-घूंसे, एक दर्जन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। थाना क्षेत्र असंद्रा अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार की रात द्वारपूजा के दौरान डीजे बजाने को लेकर जनातियों और बारातियों के दो पक्षों ने जमकर आतंक मचाया। जिसमें दोनों तरफ से एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाए गए। जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। थाना असंद्रा के हाजीपुर गांव निवासी नरेश यादव की …

बाराबंकी। थाना क्षेत्र असंद्रा अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार की रात द्वारपूजा के दौरान डीजे बजाने को लेकर जनातियों और बारातियों के दो पक्षों ने जमकर आतंक मचाया। जिसमें दोनों तरफ से एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाए गए। जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।

थाना असंद्रा के हाजीपुर गांव निवासी नरेश यादव की बेटी कुशमा यादव की बारात क्षेत्र के सरसा मजरा मानपुर मकोहिया गांव निवासी राजेश यादव बेटा राम सुमिरन यादव लेकर पहुंचा था। पूजा के दौरान डीजे पर गाना न बजाने को लेकर जनाती सर्वजीत यादव बेटा रणविजय यादव को बारातियों ने घेरकर मारने लगे।

इस पर वहां मौजूद गांव वालों ने इसका विरोध कर दिया। जिस पर जनातियों और बारातियों में एक विवाद ठन गया। धीरे-धीरे कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों तरफ से एक दूसरे पर लोग लात-घूंसों की बारिश करने लगे। जिसमें दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर विवाह उत्सव संपन्न कराया।

पढ़ें-हरदोई: डीजे की धुन पर बारातियों व घरातियों में जमकर चले लात-घूंसे, मची अफरा-तफरी

संबंधित समाचार