उत्तराखंड के खिलाड़ियों को मिलेगी हरियाणा जैसी डाइट
बबीता पटवाल, हल्द्वानी। मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने सर्किट हाउस में खेल विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने खेल गतिविधियों व संसाधनों पर चर्चा की। उन्होंने हरियाणा राज्य के खिलाड़ियों को मिलने वाली डाइट चार्ट को उत्तराखंड में लागू करने को कहा। प्रमुख सचिव अनिभव कुमार की अध्यक्षता …
बबीता पटवाल, हल्द्वानी। मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने सर्किट हाउस में खेल विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने खेल गतिविधियों व संसाधनों पर चर्चा की। उन्होंने हरियाणा राज्य के खिलाड़ियों को मिलने वाली डाइट चार्ट को उत्तराखंड में लागू करने को कहा।
प्रमुख सचिव अनिभव कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों को दो माह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम संचालित करने के निर्देश दिए। कहा कि उसके संचालन के बाद स्थानीय खेल संस्थाओं को अपनी टीम की तैयारी के लिए मौका दिया जाए। इससे न केवल स्थानीय खिलाड़ियों बल्कि आसपास के खिलाडियों को भी अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। यहीं नहीं, कुमाऊं विश्वविद्यालय को भी अपनी टीम को इस स्टेडियम में तैयारी करने के लिए आमंत्रित करने का प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा। इसके बाद मौजूदा अधिकारियों ने अपनी समस्याएं रखी।
इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक कोविड के बाद से स्वास्थ्य विभाग का सामान नहीं हटाया गया है। इसके चलते स्टेडियम का समुचित इस्तेमाल नहीं हो पा रहा। इस पर प्रमुख सचिव कुमार ने अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग व खेल विभाग की बैठक आयोजित कर जल्द समस्या का हल करने को कहा।
इसके बाद हल्द्वानी की खेल अधिकारी रशिका सिद्दीकी ने बताया कि महिला छात्रावास में 25 बालिकाएं रहती हैं लेकिन उनका पर्याप्त डाइट नहीं मिला पाती। बजट के अभाव में बच्चे भरपूर मात्रा में डाइट नहीं ले पा रहे हैं। इस पर प्रमुख सचिव ने मुख्यालय स्तर से बजट मुहैया कराने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में हरियाणा के खिलाड़ियों को मिलने वाली डाइट के आधार पर यहां का भी चार्ट तैयार करने को कहा।
छह माह में तैयार करें तरणताल
हल्द्वानी के रामपुर रोड में तैराकी के लिए बना तरणताल पिछले लंबे समय से बंद पड़ा है। स्थिति यह है कि ताल का फिल्टर प्लांट, दरवाजे, शौचालयों की हालत बदहाल हो गई है। इस पर जब प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने अधिकारियों से स्थिति जानी और छह माह में तरणताल शुरू करने के निर्देश दिए। इसके लिए खेल अधिकारियों ने लगभग 1.5 करोड़ का बजट भी मांगा। प्रमुख सचिव कुमार ने जल्द बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
