मुरादाबाद : रोडवेज के बाहर से हटाया जाएगा अतिक्रमण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद रोडवेज, पीतलनगरी डिपो और वर्कशाप के बाहर किया जा रहा अतिक्रमण हटाया जाएगा। शुक्रवार को परिवहन विभाग की टीम ने अतिक्रमण करने वालाें चेतावनी देकर उन्हें आज तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने सभी रीजन के आरएम …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद रोडवेज, पीतलनगरी डिपो और वर्कशाप के बाहर किया जा रहा अतिक्रमण हटाया जाएगा। शुक्रवार को परिवहन विभाग की टीम ने अतिक्रमण करने वालाें चेतावनी देकर उन्हें आज तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने सभी रीजन के आरएम से बस स्टेशन, वर्कशाप और कार्यालय परिसर के पास दुकान व खोखे लगाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को मुरादाबाद रीजन के आरएम दीपक चौधरी ने मुरादाबाद डिपो, पीतलनगरी डिपो और वर्कशाप के बाहर अतिक्रमण करने वालों दुकानदारों को दुकानें हटाने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर दुकानें नहीं हटाई गईं तो परिवहन विभाग की ओर से उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई में होने वाले नुकसान के लिए अतिक्रमण करने वाले दुकानदार खुद जिम्मेदार होंगे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: अभियान में 200 स्कूली वाहन मिले अनफिट

संबंधित समाचार