अयोध्या: नगर निगम में जुट रहे टैक्स जमा कराने वाले लोग, अब तक 23 लाख हुए जमा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। अयोध्या नगर निगम में गृह और जल कर जमा कराने वाले लोग जुटने लगे हैं। निगम द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था किए जाने के बाद इसमें तेजी आई है। निगम द्वारा टैक्स जमा करने के लिए आनलाइन व्यवस्था भी दी गई है जो लोगों के लिए सुविधाजनक साबित हो रही है। हालांकि ऑनलाइन न जमा करा …

अयोध्या। अयोध्या नगर निगम में गृह और जल कर जमा कराने वाले लोग जुटने लगे हैं। निगम द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था किए जाने के बाद इसमें तेजी आई है। निगम द्वारा टैक्स जमा करने के लिए आनलाइन व्यवस्था भी दी गई है जो लोगों के लिए सुविधाजनक साबित हो रही है। हालांकि ऑनलाइन न जमा करा पाने के कारण कुछ लोग निगम दफ्तर भी पहुंच रहे हैं। निगम में भी टैक्स जमा को लेकर तेजी आई है।

शुक्रवार को कर निर्धारण अधिकारी सुदर्शन चंद्रा ने बताया कि ऑनलाइन सिस्टम के बाद गृह और जल कर व्यवस्था पहले से बेहतर है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक कुल 729 भवन स्वामियों द्वारा करीब 23 लाख 795 रुपये बतौर टैक्स जमा कराए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में टैक्स जमा करने पर तीस जून तक दस प्रतिशत छूट भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि भवन स्वामियों को मोबाइल पर मैसेज के साथ टैक्स जमा करने का लिंक भी दिया जा रहा है, जिससे वे घर बैठे किसी भी व्यवस्था के माध्यम से अपना टैक्स जमा कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि महापौर के निर्देश पर कार्यालय में टैक्स जमा करने आने वाले लोगों के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है। पंखे के साथ पेयजल का भी इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि कर निर्धारण को लेकर सुनवाई भी की जा रही है। यदि किसी को गृह और जल कर में संशय है तो वह शिकायत और सुझाव दोनों दे सकता है।

पढ़ें-अयोध्या: अवैध टैक्सी स्टैंड पर चला बुलडोजर, बनेगा 700 बसों के ठहराव के लिये पार्किंग स्थल, जाम से भी मिलेगी निजात

संबंधित समाचार