देवरिया: विशेष सचिव की टिप्पणी से नाराज वकील कल करेंगे हड़ताल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देवरिया। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल की ओर से जारी पत्र में वकीलों के बारे में की गयी टिप्पणी मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पत्र में कमल द्वारा वकीलों को ‘अराजक’ बताने नाराज ‘उत्तर प्रदेश बार काउंसिल’ के आह्वान पर प्रदेश भर के अधिवक्ता 20 मई को एक दिन की हड़ताल …

देवरिया। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल की ओर से जारी पत्र में वकीलों के बारे में की गयी टिप्पणी मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पत्र में कमल द्वारा वकीलों को ‘अराजक’ बताने नाराज ‘उत्तर प्रदेश बार काउंसिल’ के आह्वान पर प्रदेश भर के अधिवक्ता 20 मई को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे।

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष तथा सदस्य इमरान माबूद खान ने गुरुवार को बताया कि विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल का 14 मई को सरकार के नाम लिखा गया आधिकारिक पत्र जिसमें अधिवक्ताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी तथा अपमानजनक बाते लिखी गई हैं, के विरोध में प्रदेश भर के वकील 20 मई को हड़ताल पर रहेंगे।

उन्होंने बताया कि 14 मई के पत्र में कमल ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि जनपद न्यायालय में अधिवक्ताओं की ओर से किए जाने वाले अराजकतापूर्ण कृत्यों पर तत्काल संज्ञान लिया जाना सुनिश्चित करते हुए संबंधित अधिवक्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए। साथ ही समय-समय पर की गई कारवाई की सूचना शासन को उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश भर के वकीलों में काफी रोष है तथा कल वकील इसके विरोध में हड़ताल करेंगे।
खान ने कहा कि इस प्रकार की अभद्र बातें सरकारी पत्र में लिखने के लिये विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल अधिवक्ताओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे तथा सरकार यह आश्वासन दे कि भविष्य में प्रकार की बातें अधिवक्ताओं के लिये न की जाय और 14 मई को जारी पत्र अविलंब वापस लिया जाय।

यह भी पढ़ें:-आज नहीं होगी ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई, वाराणसी में वकीलों की हड़ताल जारी

संबंधित समाचार