बहराइच: पांच माह से 17307 कार्ड धारक नहीं ले रहे खाद्यान्न, एक मई से अब तक मात्र 10 हजार अपात्रों ने वापस किया कार्ड
बहराइच। सरकार की ओर से अपात्रों द्वारा कार्ड वापस किए जाने की सूचना दी जा रही है। वहीं 17307 ऐसे कार्ड धारक हैं, जो पांच माह से खाद्यान्न ही नहीं ले रहे हैं। ऐसे में इन कार्ड धारकों पर सवाल उठ रहे हैं। दूसरी ओर जिले में महज 10 हजार लोगों ने ही कार्ड वापस …
बहराइच। सरकार की ओर से अपात्रों द्वारा कार्ड वापस किए जाने की सूचना दी जा रही है। वहीं 17307 ऐसे कार्ड धारक हैं, जो पांच माह से खाद्यान्न ही नहीं ले रहे हैं। ऐसे में इन कार्ड धारकों पर सवाल उठ रहे हैं। दूसरी ओर जिले में महज 10 हजार लोगों ने ही कार्ड वापस किया है। जबकि शुक्रवार को कार्ड वापसी की अंतिम तिथि है। गरीबों को सस्ते दर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बनाया गया है। लेकिन पात्र गृहस्थी में कई अपात्र लोगों के राशन कार्ड बना दिए गए हैं।
जबकि पात्र राशन कार्ड बनवाने के लिए जिला पूर्ति कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। गरीबों के राशन कार्ड बन जाएं, इसके लिए सरकार ने राशन कार्ड वापसी का निर्देश जिला प्रशासन को जारी किया है। लेकिन अपात्र लोग राशन कार्ड वापस नहीं कर रहे हैं। इसी बीच पूर्ति विभाग की ओर से एक और खुलासा किया गया है। जिले के 17307 ऐसे कार्ड धारक हैं, जो बीते पांच माह से खाद्यान्न लेने संबंधित दुकान पर नहीं जा रहे हैं। इस पर सवाल उठ रहा है कि यह 173020 कार्ड धारक कौन हैं जो खाद्यान्न नहीं ले रहे हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी अनंत प्रताप सिंह ने बताया कि इतनी संख्या में कार्ड धारक खाद्यान्न नहीं ले रहे हैं। इन सभी 30 मई तक का समय दिया गया है। अगर सभी ने खाद्यान्न न लेने का कारण नहीं बताया तो सभी के कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे। इनके स्थान पर पात्र लोगों का राशन कार्ड बनाया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि कार्ड वापस करने की अंतिम तिथि शुक्रवार को है। ऐसे में जिला प्रशासन के निर्देश पर ही समय बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक मात्र 10 हजार अपात्रों ने ही कार्ड वापस किया है।
जिले में कार्ड धारकों की संख्या
- कुल कार्ड धारक 700000
- अंत्योदय कार्ड धारक 127031
- पात्र गृहस्थी 572969
डीएम और डीएसओ के पत्र सभी कोटेदारों के पास पहुंचे
कार्ड वापसी अभियान को गति प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र और डीएसओ अनंत प्रताप सिंह का पत्र सभी कोटेदारों के पास पहुंच गया है। साथ ही अपात्र लोगों से कोटेदार भी कार्ड वापसी को लेकर अपील कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: उप्र के 3.6 करोड़ राशन कार्ड धारकों को मिलेगी ‘डिजी लॉकर’ की सुविधा
