बदायूं: एसएसपी दफ्तर में आग लगाने वाले किसान की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बदायूं, अमृतविचार। जिला बदायूं के थाना सिविल लाइंस के गांव रसूलपुर बिलारी का रहने वाला 42 वर्षीय सुरेश पुत्र लालाराम के बेटे ने बताया 23 अप्रैल को 8 बीघा गेहूं में गांव के ही रहने वाले कृष्णपाल, मंगली ,ओमेंद्र ,रविंद्र ,ओमवीर, देवेंद्र, विवेक, राम अवतार ने मिलकर आग लगा दी थी जिसको लेकर काफी नुकसान …

बदायूं, अमृतविचार। जिला बदायूं के थाना सिविल लाइंस के गांव रसूलपुर बिलारी का रहने वाला 42 वर्षीय सुरेश पुत्र लालाराम के बेटे ने बताया 23 अप्रैल को 8 बीघा गेहूं में गांव के ही रहने वाले कृष्णपाल, मंगली ,ओमेंद्र ,रविंद्र ,ओमवीर, देवेंद्र, विवेक, राम अवतार ने मिलकर आग लगा दी थी जिसको लेकर काफी नुकसान हुआ था।

न्याय के लिए चौकी थाने के पीड़ित चक्कर काट रहा था लेकिन दबंग पुलिस मिलीभगत से फैसले का दबाव बना रही थी जिसको लेकर कल बदायूं एसएसपी कार्यालय में पीड़ित सुरेश ने आग लगा ली। वह बुरी तरीके से जल गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से बदायूं जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां ज्यादा सीरियस होने पर बरेली के राम मूर्ति अस्पताल में रेफर कर दिया। आज सुबह इलाज के दौरान सुरेश की मौत हो गई।

मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक सुरेश खेती-बाड़ी कर कर अपने घर का गुजर-बसर करता था। वह आरोपियों को सजा दिलाने के लिए चक्कर काट रहा था । न्याय नहीं मिला इसके चलते उसने आग लगाकर आत्महत्या कर ली।

इसे भी पढ़ें- खाकी हुई दागदार, मध्यप्रदेश के भिंड में पुलिस कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

संबंधित समाचार