मुख्यमंत्री ने लखनऊ में कैंसर के अवैध अस्पताल का उद्घाटन किया : अखिलेश यादव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बुलडोजर बाबा ने खुद लखनऊ में कैंसर के अवैध अस्पताल का उद्घाटन किया है। आबादी क्षेत्र में खुला अस्पताल किसी उद्योगपति का है, जो कि अनाधिकृत है। सरकार से मेरा सवाल है कि …

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बुलडोजर बाबा ने खुद लखनऊ में कैंसर के अवैध अस्पताल का उद्घाटन किया है। आबादी क्षेत्र में खुला अस्पताल किसी उद्योगपति का है, जो कि अनाधिकृत है। सरकार से मेरा सवाल है कि अस्पताल पर बुलडोजर क्यों नहीं चलवाया जा रहा। इस दौरान उन्होंने ललितपुर की घटना का भी उल्लेख किया।

बस्ती से लौटते समय बुधवार देर शाम अखिलेश यादव ने यहां एक पैलेस में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि ज्ञानवापी का मुद्दा उठाकर सरकार गेहूं विदेश में भिजवा रही है, ताकि उद्योगपति महंगे पैकेट में आटा बेंच सकें। अब तो सरकार की आंख में गरीब भी फड़कने लगे हैं। मुनादी करवाकर राशनकार्ड धारकों से वसूली करने जा रही है।

सरकार अंग्रेजों की सिद्धांत पर काम कर रही है। अखिलेश ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और सरकार सिर्फ 9 दिन सदन चलाने की बात कर रही है। ऐसे में जनता की बात हम कैसे रख सकेंगे। दलाली व भ्रस्टाचार बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री खुद कार्यकर्ताओं से कह चुके हैं आप दलाली बंद कर दें अफसरों को तो मैं सुधार दूंगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम चुनाव हारे हैं, लेकिन हौसला नहीं। मंच पर मौजूद अयोध्या के तेज नारायण पांडेय, फिरोज खान और आनन्द सेन की तरफ देखते हुए कहा कि ये सिर्फ गिनती में हारे हैं। हमारे लिए जीते हुए प्रत्याशी हैं। यहां कार्यकर्ताओं को भी मैं उनकी मेहनत व ईमानदारी के लिए धन्यवाद देता हूं। इस दौरान सपा नेता जयशंकर पांडेय के अलावा अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

अयोध्या की मासूम रेप पीड़िता की सरकार ने मदद नही की

नेता विपक्ष ने कहा की अयोध्या में 5 साल की बच्ची से रेप हो गया, लेकिन सरकार ने उसकी मदद नहीं की। मैं खुद मिला उस मासूम पीड़ित से। जिस तरीके से बर्बरता हुई है उससे साफ है कि उसका सालों इलाज चलेगा तभी उसकी स्थिति सुधरेगी। सरकार से पूछना चाहता हूं कि जिस जगह पर मासूम का रेप हुआ वहां बुलडोजर क्यों नहीं चलाया गया?

राज ठाकरे के अयोध्या आगमन पर बोले, यहां सभी को आने का अधिकार

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या सबकी है और सभी के आने का अधिकार है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे का विरोध उस समय क्यों नही किया गया जब उत्तर भारतीयों के साथ घटनाएं हो रही थी। भले ही भाजपा के दो सांसदों के सुर अलग-अलग है, लेकिन इसमें भी पार्टी की कोई चाल है।

यह भी पढ़ें : जनता को परेशान कर रही बीजेपी सरकार: अखिलेश यादव

संबंधित समाचार