शाहजहांपुर: धूल भरी आंधी-बारिश से तापमान गिरा, भीषण गर्मी से मिली राहत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, शाहजहांपुर। लगातार भीषण गर्मी के बाद बुधवार की शाम को अचानक बादल छा गए और धूल भरी आंधी के साथ ही बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों ने राहत महसूस की। हालांकि शहर में बारिश इतनी कम हुई की सड़कें ही भीग सकीं, जबकि शहर से सटे सेहरामऊ दक्षिणी आदि इलाके में ओले …

अमृत विचार, शाहजहांपुर। लगातार भीषण गर्मी के बाद बुधवार की शाम को अचानक बादल छा गए और धूल भरी आंधी के साथ ही बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों ने राहत महसूस की। हालांकि शहर में बारिश इतनी कम हुई की सड़कें ही भीग सकीं, जबकि शहर से सटे सेहरामऊ दक्षिणी आदि इलाके में ओले गिरने और झमाझम बारिश का लोगों ने लुत्फ उठाया।

बुधवार को दोपहर का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि आंधी और बारिश के बाद यह तापमान महज 34.8 डिग्री सेल्सियस रह गया। वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि यह बारिश मौसम के उतार-चढ़ाव की वजह से हो गई है। अभी न तो पश्चिमी विक्षोप सक्रिय है और न ही हाल में प्री मानसून का अनुमान है। 22 मई के आसपास एक बार फिर वातावरण बन सकता है, जिससे मामूली बारिश की भी संभावना है।

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ईमानदार लईक को पूर्व चेयरमैन तनवीर ने किया सम्मानित

संबंधित समाचार