बाराबंकी : बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, लाखों का फर्नीचर जलकर राख
बाराबंकी । तहसील क्षेत्र रामसनेहीघाट अंतर्गत बैंक आफ बड़ौदा भिटरिया शाखा में देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग ने बैंक में रखा सारा सामान जलाकर राख कर दिया। सुबह 8:30 बजे जब सफाई कर्मी बैंक खोलने पहुंचा तो बैंक के अंदर आ रही बदबू से आग की पहचान कर मामले की जानकारी बैंक मैनेजर …
बाराबंकी । तहसील क्षेत्र रामसनेहीघाट अंतर्गत बैंक आफ बड़ौदा भिटरिया शाखा में देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग ने बैंक में रखा सारा सामान जलाकर राख कर दिया। सुबह 8:30 बजे जब सफाई कर्मी बैंक खोलने पहुंचा तो बैंक के अंदर आ रही बदबू से आग की पहचान कर मामले की जानकारी बैंक मैनेजर को दे दी।
आनन-फानन में पहुंचे बैंक मैनेजर ने जब बैंक खोलकर देखा तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया। बैंक के अंदर रखा ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया था। जिसमें प्रिंटर फर्नीचर कंप्यूटर आदि शामिल है। बैंक मैनेजर ने बताया कि तेज आग के बावजूद बैंक के लॉकर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। शॉर्ट सर्किट हो जाने से आग लग गई थी।
यह भी पढ़ें : बैंक ऑफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ नौ गुना बढ़ कर 7272.28 करोड़ रुपये पहुंचा
