बाराबंकी: डूब कर मरने वाले किशोरों के परिवार को मिली चार-चार लाख की सहायता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। सुबेहा थाना क्षेत्र में गोमती नदी में (राजघाट) नहाने गये दो किशोरों की डूब कर बीते दिनों मौत हो गई थी। जिनके परिवार जन को हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत ने बुधवार को पहुंचकर चार-चार लाख की चेक प्रदान किया है। चेक पाकर पीड़ित परिवार के आंखों से आंसू निकल आए। सुबेहा नगर पंचायत क्षेत्र …

बाराबंकी। सुबेहा थाना क्षेत्र में गोमती नदी में (राजघाट) नहाने गये दो किशोरों की डूब कर बीते दिनों मौत हो गई थी। जिनके परिवार जन को हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत ने बुधवार को पहुंचकर चार-चार लाख की चेक प्रदान किया है। चेक पाकर पीड़ित परिवार के आंखों से आंसू निकल आए।

सुबेहा नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी विकास (10)बेटा अमरनाथ शिवा (12) बेटा राम सरनौ कि पिछले दिनों को समय मौत हो गई थी जब वह नदी में नहाने गए थे। बुधवार को विधायक ने उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा व भाजपा नेता अवधेश सिंह चंदेल के साथ उनके घर पहुंच कर उन्हें सहायता राशि का चेक प्रदान किया।

पढ़ें-लखनऊ: स्कूल की पानी की टंकी में मिला मासूम बच्ची का शव, पैर में बंधे थे ईंट

संबंधित समाचार